दिल्ली में उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच खींचतान का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं। लगातार अलग-अलग मुद्दों पर दोनों की राहे अलग ही नजर आती हैं। अब दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी) की वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह को पद से हटाने के लिए कहा है। दिल्ली के उपराज्यपाल (एल-जी) वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से राजनीतिक उद्देश्यों के लिए अपने कार्यालय का दुरुपयोग करने के लिए संवाद और विकास आयोग (डीडीसी) के उपाध्यक्ष के पद से जैस्मीन शाह को हटाने के लिए कहा है। उपराज्यपाल ने सीएम को डीडीसी के उपाध्यक्ष के रूप में “अपने कर्तव्यों का निर्वहन” करने से रोकने के लिए सीएम को निर्देश दिया और डीडीसी के उपाध्यक्ष के कार्यालय से जुड़े किसी भी “विशेषाधिकार और सुविधाओं” का उपयोग करने से तत्काल प्रभाव से “निर्णय” लिया जाता है। दिल्ली में 33, शामनाथ मार्ग पर वाइस चेयरमैन, डीडीसी के कार्यालय कक्ष को “परिसर में प्रवेश को रोकने के लिए” सील कर दिया गया है।
दिल्ली :LG वीके सक्सेना ने DDCD उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह को किया बर्खास्त
97