Home खास खबर राहुल गांधी के सावरकर के बारे में दिये गये बयान से नया विवाद खड़ा हुआ

राहुल गांधी के सावरकर के बारे में दिये गये बयान से नया विवाद खड़ा हुआ

by Surendra Tripathi

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में है। यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सावरकर के बारे में दिये गये बयान से नया विवाद खड़ा हुआ है। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के वाशिम में लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर अंग्रेजों के लिए ‘‘काम करते’’ थे। उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस के प्रतीक सावरकर हैं। वह दो-तीन साल तक अंडमान में जेल में रहे तो उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दीं।’’ राहुल गांधी ने दावा किया कि सावरकर ने खुद पर एक अलग नाम से एक किताब लिखी और बताया कि वह कितने बहादुर थे। उन्होंने कहा, ‘‘वह अंग्रेजों से पेंशन लेते थे, उनके लिए काम करते थे और कांग्रेस के खिलाफ काम करते थे।’’ उधर, कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना ने राहुल गांधी के बयान से दूरी बनाते हुए वीर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग की है। मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे ने सबसे पहले वीर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग की थी और हम इस मांग पर कायम हैं।

Share with your Friends

Related Posts