106
टी20 विश्व कप के पहले फाइनलिस्ट का फैसला हो चुका है। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराने के बाद सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता के साथ ही पाकिस्तान टीम का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 13 नवंबर को होगा। अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड क टीम 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी थी। पाकिस्तान को जीत के लिए 153 रनों की आवश्यकता थी। पाकिस्तान ने यह लक्ष्य 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। दोनों ही सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अर्धशतक जमाया।