Home खास खबर राम मंदिर निर्माण का काम दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा: योगी आदित्यनाथ

राम मंदिर निर्माण का काम दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा: योगी आदित्यनाथ

by Surendra Tripathi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का आधा काम हो चुका है और यह 2023 के अंत तक पूरा हो जाएगा। योगी ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए एक प्रस्ताव सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पालमपुर में पारित किया था। वह हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार त्रिलोक कपूर के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने पालमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, आज मुझे आपको यहां से यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का आधा काम हो चुका है और 2023 के अंत तक 500 से अधिक वर्षों के इंतजार के बाद एक भव्य मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा।

Share with your Friends

Related Posts