सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के पी एच डी विभाग द्वारा अपने टाउनशिप में मच्छर जनित रोग जैसे डेंगू से बचाव हेतु जिला मलेरिया से प्राप्त 96 कार्यकर्ताओं के दल द्वारा डोर टू डोर डेंगू लार्वा जांच व विनिष्टिकरण कार्य किया जा रहा है तथा टेमीफास का घोल वितरित किया जा रहा है साथ ही सघन रूप से मच्छर उन्मूलक मेलेथियान घोल का स्प्रे भी किया जा रहा है यह सभी कार्य माह जून 22 से निरंतर किया जा रहा है।
इन कार्यों के साथ-साथ दिनांक 01.11.22 से वृहद रूप से फोगिंग का कार्य भी आरंभ किया गया है जो कि रोजाना शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक आगामी 20 दिनों तक अर्थात 22 नवम्बर तक चलेगा। सेक्टर 02,05,10, रुआबंधा, में सघन फोगिंग के बाद दिनांक 05 व 07 नवम्बर 22 को मरोदा सेक्टर, दिनांक 08 नवम्बर को रिसाली पूर्व, दिनांक 09 नवम्बर को रिसाली पश्चिम, दिनांक 10 नवम्बर को सेक्टर 09 व हॉस्पिटल सेक्टर, दिनांक 11 नवम्बर को सेक्टर 8 व डायरेक्टर बंगला, दिनांक 12 नवम्बर को सेक्टर 07 (सड़क 1 से 40), दिनांक 13 नवम्बर को सेक्टर 07 का बचा हुआ हिस्सा, दिनांक 14 नवम्बर सेक्टर 6 (सड़क 01 से 40), दिनांक 15 नवम्बर को सेक्टर 06, दिनांक 16 नवम्बर को सेक्टर 04 (सड़क 01 से 26), दिनांक 17 नवम्बर को सेक्टर 04 का बचा हिस्सा व सेक्टर 03, दिनांक 18 नवम्बर को सेक्टर 01 (सड़क 01 से 30), दिनांक 19 नवम्बर को सेक्टर 1 का बचा हिस्सा, इस्पात भवन, फायर ब्रिगेड परिसर, दिनांक 21 नवम्बर को 32 बंगला, हॉस्पिटल सेक्टर व अन्य छूटे हुए एरिया, दिनांक 22 नवम्बर सेंट्रल एवेन्यू, फारेस्ट एवेन्यू, सिक्स ट्री एवेन्यू में किया जाएगा।
पी एच डी विभाग का संबंधित क्षेत्र के लोगों व जन प्रतिनिधियों से अपील है कि वे धुंआ छोड़ने की गाड़ी आने से पूर्व तैयार रहें व अपने अपने क्षेत्र के हर हिस्से में फोगिंग सुनिश्चित करने हेतु फोगिंग कर्मीयों का मार्गदर्शन करें ।