सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र 31 अक्टूबर से 6 नवंबर, 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 मना रहा है। इस सप्ताह भर के दौरान, कर्मचारियों के साथ-साथ हमारे हितधारकों को भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए और इसके खिलाफ लड़ने के हमारे संयुक्त प्रयास के तहत विभिन्न इनबाउंड और आउटरीच गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन्हीं गतिविधियों की श्रंखला में भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा नंदिनी खान संगठन के सहयोग से नंदिनी माइंस के पास स्थित मेड़ेसरा गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं कार्यवाहक एसीवीओ श्री सत्यब्रत कर एवं महाप्रबंधक (नंदिनी खान) श्री सुधाकर जमुलकर सहित नंदिनी खान के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त शासकीय माध्यमिक विद्यालय, मेड़ेसरा के प्रधानाध्यापक श्री एम के साहू तथा शासकीय प्राथमिक विद्यालय मेड़ेसरा के प्रधानाध्यापक श्री सुनील बंछोर सहित ग्रामीणवासी और स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा व समस्त जनसमूह को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर किया गया। इसके पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा भ्रष्टाचार और पर्यावरण के विषय पर आधारित छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य का प्रदर्शन तथा भ्रष्टाचार पर नुक्कड़ नाटक एवं भ्रष्टाचार पर आधारित कविताओं और भाषण की प्रस्तुति दी। उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों के प्रयासों सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री सत्यव्रत कर ने अपने प्रेरक शब्दों से सभा को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में ग्रामीणों और बच्चों के महत्व को व्यक्त किया, जो एक विकसित राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस मिशन में प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है और हम सब मिलकर अपने देश को भ्रष्टाचार मुक्त और निश्चित रूप से एक विकसित राष्ट्र बना सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों और शिक्षकों को टोकन उपहार वितरित किया गया। पूरा कार्यक्रम वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) श्री एस के बिस्वाल, प्रबंधक (सतर्कता) श्री अनुराग मित्तल, वरिष्ठ निरीक्षक (सतर्कता) श्री अजय सिंह तथा नंदिनी माइंस के अन्य अधिकारियों के प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।