Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता हेतु तैयारी पूर्ण

राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता हेतु तैयारी पूर्ण

by Surendra Tripathi

रायपुर-   छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा  शनिवार 15 अक्टूबर 2022 को आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के संयोजक राजेन्द्र निगम ने बताया की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है । अनेक स्कूलों से बच्चों के नाम भेजे गए है किन्तु जो बच्चे अपना नाम  नही भेज पाए हो उनके लिये भी अवसर है वो प्रातः 10.30 बजे से जे.आर. दानी कन्या विद्यालय कालीबाड़ी में तत्काल रजिस्ट्रेशन कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं ।   उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल जी विधायक रायपुर दक्षिण , विशेष अतिथि श्री प्रमोद दुबे जी सभापति नगर निगम रायपुर एवं श्रीमती सीमा कंदोई जी पार्षद उपस्थित होंगे। प्रतियोगिता का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगा । राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता निःशुल्क है और सभी बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा । प्रतियोगिता 4 वर्ग में आयोजित है। सामान्य बच्चों के लिए *हरा समूह* 5 से 9 *सफेद समूह* 10 से 16 वर्ष एवं दिव्यांग बच्चों के लिए *पिला समूह* 5 से 10 वर्ष   *लाल समूह* 11 से 18 वर्ष  सभी समूह के विषय अलग अलग है जिसे पूर्व में कई माध्यम से प्रचारित किया गया है । ड्राइंग शीट 40cm × 50 cm (16″ × 20″) परिषद द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा ।

Share with your Friends

Related Posts