सिरपुर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल की 11वीं की छात्रा है
नासा के सिटीजन सांइस प्रोजेक्ट के लिए देशभर से चुने गए छह स्कूली विद्यार्थियों में छत्तीसगढ़ की बेटी रीतिका ध्रुव भी शामिल है। रीतिका महासमुंद जिले के सिरपुर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल की 11वीं की छात्रा है। रीतिका के चयन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बधाई दी है।
रीतिका प्रशिक्षण के लिए सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा आंध्रप्रदेश पहुंच चुकी है। वह नासा के क्षुद्र ग्रह खोज अभियान में शामिल होगी। नासा का यह प्रोजेक्ट इसरो के साथ अंतरराष्ट्रीय खगोलीय खोज सहयोग कार्यक्रम के अंतर्गत साझेदारी का हिस्सा है। अगले चरण का प्रशिक्षण नवंबर में बेंगलुरू इसरो में होगा। सोसाइटी फार स्पेस एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट (एसएसईआरडी) ने क्षुद्र ग्रह खोज अभियान की प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने कहा है। रीतिका की इस उपलब्धि पर गांव में हर्ष है। लोग अभी से उससे नासा को लेकर जानकारी ले रहे हैं।