रायपुर–छत्तीसगढ़ में सोमवार शाम को मौसम में बदलाव हुआ है रायपुर सहित बहुत से क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी एक से दो दिन प्रदेश में मौसम का रुख इस प्रकार ही बना रह सकता है। संभावना जताई जा रही है कि दशहरे के दिन भी मौसम का मिजाज इस प्रकार ही बना रहेगा।
सोमवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। तापमान में हुई बढ़ोतरी के कारण थोड़ी उमस भी रही,लेकिन दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और वर्षा होने लगी। रायपुर सहित कई क्षेत्रों में हुई वर्षा से मौसम में भी ठंडकता आ गई। रायपुर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज कियागया,जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। प्रदेश भर में राजनांदगांव सर्वाधिक गर्म रहा,यहां का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।