Home खास खबर पंडरिया :जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक शुरू

पंडरिया :जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक शुरू

by Surendra Tripathi

राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए,बैठक में बताया गया कि जिले में 303 गौठान संचालित हैं,  12 आवर्ती चारागाह हैं।उन्होंने ग्राम नरसिंगपुर में आवर्ती चाराई करने के निर्देश दिए,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा की। जिले में एनीमिक महिलाओं की जानकारी ली।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए  एनीमिक पीड़ित माताओं, महिलाओं की काउंसलिंग की जा रही है।
पोषण आहार के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और उसे आदत में शामिल करने पर जोर देने के निर्देश।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समय पर कार्यालय पहुंचे।
– बरसात समाप्त होने वाली है, खराब सड़कों का मरम्मत और नई सड़कों के निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार करें। अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने-अपने दायित्व का निर्वहन हो।मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। ताकि लाभ उठाने से कोई वंचित न हो।

भेंट-मुलाकात इंदौरी और कुकदूर में ग्रामीणों से मिली शिकायतों, समस्याओं के जल्द निराकरण करने के निर्देश।

 

Share with your Friends

Related Posts