Home देश-दुनिया नवरात्रि में छोटी बचत योजनाओं पर सरकार का तोहफा

नवरात्रि में छोटी बचत योजनाओं पर सरकार का तोहफा

by Surendra Tripathi

नवरात्रि में केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश करने वाले लोगों को खुशखबरी दी है। सरकार ने गुरुवार को तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही के लिए कुछ स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इस बार 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली तिमाही के लिए ब्याज दर में 30 बेसिस प्वाइंट यानी 0.3 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। ये बढ़ोतरी कुछ स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर की गई है लेकिन करीब 27 माह बाद पहली बार है जब स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में किसी तरह का संशोधन किया गया है।

इस संशोधन के बाद डाकघर में तीन साल की जमा पर अब 5.8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। अभी तक यह दर 5.5 प्रतिशत थी। इस तरह चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ब्याज दर में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि होगी। वहीं, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर अब 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। अभी तक इस योजना पर 7.4 प्रतिशत ब्याज मिल रहा था। किसान विकास पत्र के संदर्भ में सरकार ने इसकी अवधि तथा ब्याज दर दोनों में संशोधन किया है। इसके तहत किसान विकास पत्र पर ब्याज अब 7.0 प्रतिशत होगा जो पहले 6.9 प्रतिशत था। अब यह 124 महीने के बजाए 123 महीने में मैच्योर होगा। कहने का मतलब ये है कि इन योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों को अब ज्यादा मुनाफा मिलेगा।

Share with your Friends

Related Posts