कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के अंतर्गत 18 से 60 वर्ष के नागरिकों को लगाया जा रहा निःशुल्क प्रिकॉशन डोज
लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने अब तक 4.93 करोड़ टीके लगाए गए
रायपुर-
छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक की 94 प्रतिशत आबादी को कोरोना से बचाव के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 66 लाख 57 हजार से अधिक लोगों को इसका प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है। कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के अंतर्गत 18 वर्ष से 60 वर्ष के ऐसे नागरिक जिन्हें कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगाए छह महीने या इससे अधिक हो गए हैं, उन्हें सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 30 सितम्बर तक निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है। लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने प्रदेश में अब तक (19 सितम्बर तक) चार करोड़ 92 लाख 63 हजार 670 टीके लगाए गए हैं। इनमें से दो करोड़ 24 लाख 24 हजार 253 टीके पहली डोज के रूप में, दो करोड़ एक लाख 82 हजार 413 टीके दूसरी डोज तथा 66 लाख 57 हजार चार टीके प्रिकॉशन डोज के तौर पर लगाए गए हैं।
राज्य में 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 84 लाख 59 हजार 512 नागरिकों को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सात लाख 13 हजार 266 और 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दस लाख नौ हजार 635 बच्चों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 66 लाख 57 हजार से अधिक लोगों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है। इनमें 17 लाख 11 हजार 323 स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं। वहीं 18 वर्ष से 60 वर्ष के 49 लाख 45 हजार 681 नागरिकों को भी बूस्टर डोज लगाया जा चुका है।