Home छत्तीसगढ़ लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर 21 जुलाई को

लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर 21 जुलाई को

by Surendra Tripathi

धमतरी-

 

लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए गुरूवार 21 जुलाई को शिविर आयोजित किया जाएगा। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, जिला कोषालय धमतरी ने बताया कि दोपहर दो बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित इस शिविर में संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। इनमें सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को पेंशन पोर्टल ’आभार आपकी सेवाओं का’ प्रशिक्षण, आभार पोर्टल में आपत्ति प्रकरणों का त्वरित निराकरण शामिल है। साथ ही ऐसे शासकीय सेवक जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं, किन्तु उनका पेंशन प्रकरण अब तक तैयार नहीं हुए हैं, उनका कारण और प्रकरण तैयार करने में हो रही दिक्कतों का निराकरण की जानकारी भी शिविर में दी जाएगी।  शिविर में सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है।

Share with your Friends

Related Posts