133
दुर्ग – प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दिवालियेपन एवम लाफ़रवाही का इससे बड़ा उदाहरण औऱ क्या हो सकता है ,कि जिस किसानों के बदौलत कांग्रेस प्रदेश सत्ता में आई उसी प्रदेश के हजारों किसान रबी एवम खरीफ फसल के बीज प्रदेश के 28 बीज निगम में बेचकर अंतिम भुगतान के लिए 7 महीने से भटक रहा हे।बत्तर,बियासी,औऱ रोपा के समय किसान बीज निगम कार्यालय के चक्कर लगा रहा हैं।प्रदेश सरकार पर लाफ़रवाही का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे ने कहा कि रबी फसल को छोड़कर खरीफ फसल केवल धान बेचने के लिए लगभग 8000 किसानों ने पंजीयन कराकर लगभग 5 लाख क्विंटल धन बेचे ,जिसका करोडो रुपये अंतिम भुगतान नही हुवा हैं ,साथ ही हजारो ट्रांस्पोर्टरों का भी भुगतान नही हुआ है,।भुगतान नही होने के कारण बीज निगम कहता है कि उसने धान का ग्रेडिग कर सोसायटी को दिया गया है , सोसायटी द्वारा उक्त धान के बीज को किसानों को बेचा गया , बीज निगम द्वारा डिमांड करने के बाद भी सोसायटी द्वारा उक्त राशि नही दिया जा रहा हैं,सोसायटी से लगभग 150 करोड रुपए बकाया होना ज्ञात हुआ। इसलिए किसानों एवम ट्रांसपोर्ट का भुगतान नही किया जा रहा है।सरकार की किसानों के प्रति उदासीनता औऱ प्रशासनिक अक्षमता के कारण हजारो किसान आज भटक रहे है,सरकार खेती किसानी के समय किसानों एवम ट्रांस्पोर्टरों को शीघ भुगतान करावे,। अन्यथा किसानों का आक्रोश सरकार को भारी पड़ेगा।