Home छत्तीसगढ़ जिला प्रशासन द्वारा रन फ़ॉर ग्रीन कोरिया मैराथन का आयोजन

जिला प्रशासन द्वारा रन फ़ॉर ग्रीन कोरिया मैराथन का आयोजन

by Surendra Tripathi

एक पौधा एक संकल्प के उद्देश्य के साथ पर्यावरण को बेहतर बनाने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ दौड़े स्कूली बच्चे’

कोरिया –

जिले में आज पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विशेष दिन रहा। जिले में रन फ़ॉर ग्रीन कोरिया मैराथन का आयोजन किया गया जिसके शुभारंभ अवसर पर संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, एसपी श्री त्रिलोक बंसल, वनमंडल अधिकारी बैकुंठपुर श्री ऐमूतेम्सु आओ, सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत ने घड़ी चौक से हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया और सभी ने पैदल मैराथन में भी हिस्सा लिया।
एक पौधा एक संकल्प के उद्देश्य के साथ पर्यावरण को बेहतर बनाने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। मैराथन का समापन झुमका बोट क्लब में किया गया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में ऑक्सीजन की महत्ता का उल्लेख करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। वृक्ष लगाएं और इनका ख्याल भी रखें।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बच्चों के साथ एक छोटी कहानी साझा करते हुए पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि जिले में सभी विकासखंडों में पौधरोपण शुरू किया जा रहा है। उन्होंने पौधरोपण के साथ ही उसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करने की अपील की।
’जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने झुमका बांध में किया वृक्षारोपण’
रन फ़ॉर ग्रीन मैराथन के झुमका बांध में समापन के साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने यहां वृक्षारोपण भी किया। यहां आम की विभिन्न प्रजातियों का रोपण किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष बैकुंठपुर एवं शिवपुर-चर्चा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा आम नागरिकों ने भी भाग लिया।

Share with your Friends

Related Posts