Home छत्तीसगढ़ BSP के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में डायबिटीज क्लीनिक प्रारंभ

BSP के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में डायबिटीज क्लीनिक प्रारंभ

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 में डायबिटीज के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिनांक 04 जून, 2022 को कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एस के ईस्सर द्वारा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ प्रमोद बिनायके एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ सौरभ मुखर्जी व चिकित्सालय की टीम की उपस्थिति में डायबिटीज क्लीनिक का उद्घाटन किया गया।

ओपीडी कक्ष क्रमांक 1 (ई) में प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे तक चलने वाली इस क्लीनिक में डायबिटीज के मरीजों को आहार, व्यायाम, जीवनचर्या में बदलाव और दवाईयों की जानकारी दी जावेगी। साथ ही इन्सुलिन लगाने और स्वयं ग्लूकोमीटर से रक्त में शूगर को नापने का प्रशिक्षण दिया जावेगा। मरीजों को शुगर की मात्रा कम या अधिक होने वाले लक्ष्णों की जानकारी दी जावेगी।

Share with your Friends

Related Posts