Home छत्तीसगढ़ पेड़ लगाना प्रकृति संरक्षण की दिशा में सबसे बड़ा पुण्य का कार्य : कलेक्टर

पेड़ लगाना प्रकृति संरक्षण की दिशा में सबसे बड़ा पुण्य का कार्य : कलेक्टर

by Surendra Tripathi

राजनांदगांव –

खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पासलखैरा में 10 एकड़ शासकीय भूमि में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजनांतर्गत व्यापक वृक्षारोपण की तैयारी ग्राम पंचायत द्वारा की जा रही है। इसकी जानकारी होने पर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा कच्ची-पक्की पगडंडी के रास्ते से होते हुए ग्राम पासलखैरा पहुंचे। कलेक्टर ने ग्रामवासियों से कहा कि पेड़ लगाना और प्रकृति की रक्षा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि दिनों दिन पेड़ की कटाई होने से प्रकृति और वातावरण का संतुलन लगातार बिगड़ रहा है। इस असंतुलन का असर हमारी दैनिक जीवन में भी पड़ रहा है। लगातार पेड़ कटाई होने और वृक्षारोपण नहीं होने के चलते बारिश पहले की तुलना में कम होते जा रही है। साथ ही प्रकृति का तापमान निरंतर बढ़ते जा रहा है।  कलेक्टर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रभावी कार्य करने होंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच की तारीफ करते हुए कहा कि सरपंच द्वारा सामाजिक सरोकार की दिशा में बेहतरीन प्रयास करते हुए वृक्षारोपण कार्य को प्राथमिकता दिया गया है। पेड़ लगाने के कार्य में ग्रामवासियों की सहभागिता की अपील करते हुए कलेक्टर ने इस कार्य में सबकों आगे आने कहा। गांव के सरपंच सहित ग्रामवासियों ने गांव की 10 से 15 एकड़ की भूमि पर अवैध कब्जा होने की शिकायत की। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित कर तहसील कार्यालय में आवेदन देने कहा। जिससे अवैध कब्जा को हटाकर गांव के हित और प्रायोजन के लिए उक्त शासकीय भूमि को उपयोग में लाया जा सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, ओएसडी श्री जगदीश सोनकर, एसडीएम श्री गिरीश रामटेके, जनपद सीईओ श्री तरूण देशमुख सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts