Home कोविड -19 BSP : 2 मई से लगेगा कोविड टीके का बुस्टर डोज

BSP : 2 मई से लगेगा कोविड टीके का बुस्टर डोज

by Surendra Tripathi

18 से 59 वर्ष आयुवर्ग के बीएसपी कार्मिक तथा उनके आश्रित सदस्य, ठेका श्रमिक तथा वे पूर्व कार्मिक का पति/पत्नी जो कोविड-19 के टीके की दोनों खुराक प्राप्त कर चुके है, वे एहतियाती खुराक (बुस्टर डोज) के लिए पात्र होंगे। उक्त हितग्राही कोविड-19 टीका के दूसरी खुराक लेने के 9 महीनें या 39 सप्ताह या 273 दिन के पश्चात ही पात्र होंगे। पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण दिनांक 2 मई, 2022 से सेक्टर-1, बीएसपी अस्पताल में प्रारंभ किया जा रहा है। इस हेतु कोविन पोर्टल पर नये पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। वर्तमान में उपलब्ध कोविशील्ड वैक्सीन ही लगाई जा सकेगी। इस हेतु हितग्राही को सेकण्ड डोज के समय जारी टीकाकरण का प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

इसके अतिरिक्त 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लिए चलाये जा रहे टीकाकरण की व्यवस्था यथावत रखी गई है।

Share with your Friends

Related Posts