137
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1009 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले 68 दिनों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में एक फरवरी को 1104 मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 632 नए मामले आए थे, जबकि संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत थी और संक्रमण की वजह से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।