Home खास खबर BSP: दुल्की माइन्स में क्रशिंग एवं स्क्रीनिंग प्लांट की स्थापना

BSP: दुल्की माइन्स में क्रशिंग एवं स्क्रीनिंग प्लांट की स्थापना

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के लौह अयस्क समूह की खदानों ने वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ते हुये लौह अयस्क उत्पादन एवं प्रेषण में गतवर्ष कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इसी कड़ी में लौह अयस्क समूह की दुलकी लौह अयस्क खदान में 31 मार्च, 2022 को क्रशिंग एवं स्क्रीनिंग प्लांट का उद्घाटन भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी  अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि दुलकी लौह अयस्क खदान राजनांदगांव जिले के पूर्णतः वनाच्छादित क्षेत्र में वर्ष 2017 में प्रारंभ की गयी थी। दुलकी लौह अयस्क खान के समीपस्थ ग्रामीणों के सहयोग एवं खदान प्रबंधन के कठिन प्रयासों से यह संभव हो पाया है। विदित हो की दुल्की खदान में मेसर्स देव मायनिंग कम्पनी द्वारा 250 टन प्रति घंटा क्षमता की सेंडविक क्रशिंग एवं स्क्रीनिंग प्लांट की स्थापना की गयी है। इस संयंत्र की स्थापना से भिलाई इस्पात संयंत्र को उच्च गुणवत्ता वाले लम्प की आपूर्ति की जा सकेगी। दुल्की माइन्स में क्रशिंग एवं स्क्रीनिंग प्लांट की स्थापना से दुलकी लौह अयस्क खदान से 9000 टन आयरन ओर का प्रतिदिन उत्पादन किया जा सकेगा।

लौह अयस्क समूह राजहरा की दुलकी खदान के उद्घाटन समारोह में बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (खदान एवं रावघाट)  मानस बिस्वास, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) ए के भट्टा, मुख्य महाप्रबंधक (फाइनेंस)  ए के पंडा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यपालक निदेशक (खदान एवं रावघाट)  मानस बिस्वास ने इस दुर्गम वनाच्छादित क्षेत्र में दुलकी खान के विस्तार पर खदान बिरादरी को बधाई दी। लौह अयस्क समूह के प्रमुख  तपन सूत्रधार ने खान बिरादरी की ओर से सभी आगंतुकों, समीपवर्ती ग्रामीणों एवं दुलकी खान के कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं एक बार फिर भिलाई इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति हेतु नववर्ष में सुरक्षित उत्पादन हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में  कैलाश मल्होत्रा, अनुपम विस्ट,  अरुण कुमार, शमशाद रजा,  मनीष जैसवाल, अजय कुमार चतुर्वेदी,  सुशिल कुमार,  राजकुमार उमरे उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts