Home देश-दुनिया गंगोत्री धाम के कपाट तीन मई को खुलेंगे

गंगोत्री धाम के कपाट तीन मई को खुलेंगे

by Surendra Tripathi

गंगोत्री धाम के कपाट तीन मई को अक्षय तृतीया पर्व पर पूर्वाह्न 11.15 मिनट पर ग्रीष्मकाल के लिए खोले जाएंगे। शनिवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन तीर्थपुरोहितों ने पंचांग देखकर कपाट खुलने की तिथि और समय की घोषणा की। गंगोत्री धाम के कपाट प्रत्येक वर्ष अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाते हैं।

इसके बाद शीतकाल के छह माह मां गंगा की पूजा-अर्चना उनके मायके मुखीमठ (मुखबा गांव) स्थित गंगा मंदिर में होती है। शीतकाल में मां गंगा के दर्शन के लिए भी श्रद्धालु मुखबा ही पहुंचते हैं। वहीं प्रति वर्ष अक्षय तृतीया पर्व पर धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोले जाते हैं। इस वर्ष अक्षय तृतीया पर्व तीन मई को मनाया जाएगा।

Share with your Friends

Related Posts