रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत मंगलवार को बतौली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित सायकल वितरण, सामूहिक विवाह एवं शिलान्यास कार्यक्रम में हुए शामिल हुए। इन अवसर पर उन्होंने सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत 30 छात्रों को सायकल वितरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 94 जोड़ों को आशीर्वाद व शुभ कामनाएं दी तथा मैनपाट व बतौली विकासखण्ड के अविद्युतीकृत बसाहटों में मुख्यमंत्री मजरा टोला विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युतीकरण के लिए भूमि पूजन भी किया।
खाद्य मंत्री भगत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अंतर्गत दाम्पत्य सूत्र में बंधे 94 जोड़ों को गृहस्थ जीवन मे प्रवेश की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री भगत ने कहा कि पहले सामूहिक विवाह योजना में केवल 15 हजार रुपये मिलता था जिसे हमारी सरकार ने बढ़कर 25 हजार कर दिया है। इससे नव दंपत्तियों को कुछ राहत मिलेगी। श्री भगत ने आगे कहा कि मैनपाट और बतौली विकासखंड के ऐसे बसाहट जहां बिजली नहीं पहुंच पाई है वहां बिजली पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ने मजरा टोला विद्युतीकरण योजना के तहत छूटे हुए सभी बसाहटों में बिजली पहुंचाने के लिए भूमि पूजन किया है, इसका काम शीघ्र शुरू हो जाएगा। इसी प्रकार सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर से सीतापुर सड़क निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है केवल पुलियो के पास काम शेष है जो बरसात के पहले वह भी पूरा हो जाएगा। श्री भगत ने यह भी कहा कि हमारी सरकार सड़को का जाल बिछाने का काम कर रही है। सीतापुर क्षेत्र में अब कुछ ही गांव शेष है जो मुख्य मार्ग से नहीं जुड़े है। उन्होंने छूटे हुए मार्गों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने कहा।