Home खेल रविंद्र जडेजा ICC रैंकिंग में बनें 1 नंबर आलराउंडर

रविंद्र जडेजा ICC रैंकिंग में बनें 1 नंबर आलराउंडर

by Surendra Tripathi

श्री लंका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज मेंऑलराउंडर रवींद्र जडेजा  के बड़े-बड़े रिकॉर्ड, बड़ी उपलब्धि अब उनके नाम हो गयी। रवींद्र जडेजा टेस्ट में 150+ का स्कोर बनाने और पांच विकेट लेने वाले छठे क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने ऐसा कारनामा करके दिखाया।  बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को श्रीलंका के खिलाफ 574/8 डी पोस्ट करने में मदद की। इससे पहले वीनू मांकड़, डेनिस एटकिंसन, पोली उमरीगर, गैरी सोबर्स और मुश्ताक मोहम्मद ने यह उपलब्धि हासिल की थी।भारतीय स्टार रविंद्र जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में आलराउंडरों की सूची में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर की जगह फिर से शीर्ष पर काबिज हो गये।

Share with your Friends

Related Posts