Home छत्तीसगढ़ आस्था का 16 वां नि:शुल्क सामुहिक विवाह 27 मार्च को, शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री

आस्था का 16 वां नि:शुल्क सामुहिक विवाह 27 मार्च को, शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री

by Surendra Tripathi

भिलाई। आस्था बहुउद्ेशीय कल्याण संस्था द्वारा अयप्प मंदिर में 27 मार्च को प्रात : 9 बजे सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर 151 जोड़ों का आदर्श विवाह सहमति से किया जा रहा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश गेडाम ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रात 9 बजे विवाह समारोह का शुभारंभ करेंगे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया के अतिरिक्त अरूण वोरा, देवेन्द्र यादव, नीरज पाल, धीरजबाकलीवाल श्रीमती शशि सिन्हा (महापौर), श्रीमती साधना सिंह उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामफल शर्मा करेंगे।
विशेष सलाहकार मनोज ठाकरे ने दोपहर 2 बजे द्वितीय सत्र की जानकारी देते हुए बताया कि विवाह समारोह संपन्न के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह होंगे अध्यक्षता सांसद विजय बघेल करेंगे। विशेष अतिथि विष्णुदेव साय, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, संतोष गोलछा, विद्यारतन भसीन, लाभचंद बाफना, एमएम त्रिपाठी, राजेन्द्र खुराना, प्रभुनाथ मिश्रा, शंकर लाल देवांगन, सुरेन्द्र शर्मा, अरविंद गर्ग, ब्रजेश बिचपुरिया एवं राजीव चौबे होंगे।
अंत में श्री प्रकाश गेडाम ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से आम गणमान्य नागरिकों एवं  शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दिव्यांग युवक युवतियों का सामुहिक विवाह आस्था  द्वारा किया जाता रहा है। कोरोनाकाल के कारण दो वर्षों तक सामुहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न नही हो पाया लेकिन सौभाग्य से जिले में कोरोना पूरी तरह गायब है इस कारण पुन: इस पवित्र कार्य करने का सुअवसर मिला है।

Share with your Friends

Related Posts