Home खास खबर छत्तीसगढ़: 2 करोड़ की चंदन लकड़ी पकड़ी

छत्तीसगढ़: 2 करोड़ की चंदन लकड़ी पकड़ी

by Surendra Tripathi

कोंडागांव पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदलपुर से एक लाल रंग की ट्रक में चंदन भरकर रायपुर की ओर भेजा जा रहा है। इस पर पुलिस ने मर्दापाल तिराहा के पास चेकपोस्ट लगाया। वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की। इस बीच लाल रंग की ट्रक जगदलपुर से कोंडागांव की तरफ आती दिखाई दी। उसे जवानों ने रुकवाया और तलाशी ली तो ट्रक के पीछे डाला में अदरक भरा हुआ था। अदरक को हटाकर जवानों ने देखा तो 10 से ज्यादा प्लास्टिक की बोरियों में सफेद चंदन लकड़ी के टुकड़े भरे थे।कोंडागांव पुलिस ने सफेद चंदन की तस्करी करते 4 लोगों को गिरफ्तार किया है,इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है।पकड़े गए आरोपी आंध्र प्रदेश से प्लास्टिक बोरियों में भरकर चंदन ले जा रहे थे। उनके पास से 10 से ज्यादा प्लास्टिक की बोरियों में भरे 985 किलो चंदन की लकड़ी के टुकड़े बरामद किए गए हैं।

Share with your Friends

Related Posts