Home देश-दुनिया भारत की जनता की केमिस्ट्री पीएम मोदी के साथ -जेपी नड्डा

भारत की जनता की केमिस्ट्री पीएम मोदी के साथ -जेपी नड्डा

by Surendra Tripathi

उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा ने चार राज्यों में शानदार जीत हासिल की है। चार राज्यों में जीत के साथ ही भाजपा में जबरदस्त जश्न का माहौल है। इन सब के बीच पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज चुनाव के नतीजे जो भाजपा के पक्ष में एकतरफा आए हैं, उसकी विजय यात्रा के क्रम में इतनी बड़ी संख्या में आप सब लोग आए हैं। भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि आज जो नतीजे आए हैं, जिसमें एकतरफा चार राज्यों की जनता का आशीर्वाद हमें मिला है। इसमें जो योगदान भारत की जनता ने किया है, वो बताता है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए गए कार्यक्रम, उनके द्वारा चलाई गई नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है।उत्तर प्रदेश की जीत पर उन्होंने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी को लगातार चौथी बार आशीर्वाद मिला है।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदली है। लंबे समय तक एक राजनीति चल रही थी। वह राजनीति थी भाई, भतीजावाद, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, जातिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद। इनकी राजनीति लंबे समय से चल रही थी। प्रधानमंत्री ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदल दी है। अब रिपोर्ट कार्ड की राजनीति है। काम करोगे, जनता के बीच में जाओगे और जनता का आशीर्वाद लोगे। आज विकास की राजनीति है, महिला सशक्तिकरण, किसानों का सशक्तिकरण की राजनीति है।

 

Share with your Friends

Related Posts