बालोद-
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा कराएॅ। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत शासकीय शालाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों में जितने भी रनिंग वाटर के कार्य स्वीकृत किए गए हैं, उन सभी कार्यों को तय सीमा में पूरा कराएॅ। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत नल जल के कार्यों को अभियान चलाकर पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवनों की प्रगति की समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में बालक तथा बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय निर्माण हेतु दिशानिर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत हितग्राहियों को प्रदाय किए जा रहे गरम भोजन का नियमित माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नामंाकन, सीमांकन, बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर करें। कलेक्टर ने समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा विभागवार की और शेष प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय पर करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एस.डी.एम. बालोद जी.डी.वाहिले, एस.डी.एम. गुण्डरदेही भूपेन्द्र अग्रवाल, एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एस.डी.एम.गुरूर श्रीमती रश्मि वर्मा, डिप्टी कलेक्टर आर.एस.ठाकुर, अमित श्रीवास्तव, सुब्रत प्रधान सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि उपस्थित थे।