मिलाई। लगातार बार- बार बुधवार, गुरूवार की दरम्यानी रात तीन हादसो में चार लोगो की असामयिक मौत और बीती रात धमधा ओवरब्रिज पर तीन युवकों की मौत जोकि काफी दर्दनाक है, प्रशासन की लापरवाही का यह एक सख्त उदाहरण है। इसी तरह कोई एक बहुत बड़ा हादसा नेहरू नगर चौक पर कभी भी हो सकता है। पिछले कई माह से उक्त चौक पर सिग्नल लाईट नहीं अंडरब्रिज पार करते ही सड़को पर काफी बड़े-बड़े गडडे, टूटी हुई सड़क उस पर दुपहिया वाहनो में परिवार के लोग अपने छोटे-छोटे बच्चो को लेकर नेहरू नगर चौक को भारी वाहनो के तेज गति आते-जाते बड़ी मुश्किल से पार करते है, जहाँ भीषण दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। एक ट्राफिक पुलिरा वाला कुछ समय के लिए आता है और चला जाता है या कोने में खड़ा होकर अपने अधिकारियों के साथ छोटे-छोटे स्कूल, कालेजो में बच्चो को रोककर चालान काटने में मशगूल रहता नगर चौक पर भारी-भारी वाहनों की आवक जावक है इसके अलावा महापौर विधायक, सांसद, एस.पी.. डी.एस.पी., टीआई., निगम कमिश्नर और निगम के लोग और कई छोटे बड़े नेता उसी चौक को पार कर जाते है।
परंतु कोई भी नेता उपरोक्त समस्या जोकि भिलाई के नागरिको के लिए जान का खतरा बना हुआ है, उस पर जानबूझकर ध्यान नही देता और अपनी चाल में मस्त रहकर मोबाइल पर गेम, बाट्सअप खेलते हुए अपनी कार से निकल जाते है, उन्हें जनता की तकलीफो से कोई मतलब नहीं रहता। मैने इसके पूर्व भी विधायक /महापौर देवेन्द्र यादव, कमिश्नर भिलाईनगर निगम एडीशनल एस-पी. ट्राफिक कविलाश टंडन सभी समाचार पत्रों के माध्यम से और टेलीफोन से तथा वाट्सअप के माध्यम से उक्त सभी अधिकारियों को अवगत कराया था, परंतु किसी के भी कान में जू तक नहीं रेंगी क्योंकि जब तक हादसा नहीं हो जाता और हादसे में जब तक मौत नही हो जाती प्रशासन नहीं जागता। लगता है कि नेहरू नगर चौक पर भी नेतागण अधिकारीगण और पुलिस प्रशासन किसी गंभीर हादसे का इंतजार कर रहे है। के.एन. प्रेमनाथ नेता ने उपरोक्त सभी नेतागण और अधिकारियो से अपील की है कि नेहरूनगर चौक का सिग्नल और सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कर आम लोगो को राहत पहुँचाये वरना किसी भी दिन उक्त नेहरूनगर के भयावह चौक पर भयानक हादसा होने की पूरी संभावना है। डबरापारा चौक पर हादसे में लोगों की मौत के बाद महापौर का पहुँचना और अधिकारियो को निर्देशित करना ठीक है पर यह सब हादसे होने से पहले करना चाहिए, नेहरू नगर चौक पर भी महापौर हादसे के बाद नही, हादसे के पहले पहुंचे। के.एन. प्रेमनाथ ने महापौर और पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए जनहित का मामला है, इसलिए उपरोक्त समस्याओं को गंभीरता से लें और समस्या का निदान कर भिलाई की जनता को गंभीर हादसे से बचायें।