Home खास खबर भिलाई इस्पात संयंत्र में “राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस” का समारोह का आयोजन

भिलाई इस्पात संयंत्र में “राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस” का समारोह का आयोजन

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग द्वारा मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में 4 मार्च, 2022 को “राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस” का आयोजन किया गया। समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के उप निदेशक (औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा) श्री के के द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री के के सिंह, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए के पंडा एवं कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) श्री जी पी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस आयोजन में विभिन्न सुरक्षा अधिकारी व वरिष्ठ अधिकारीगण डिजिटल भी जुड़े हुए थे। इस वर्ष की थीम है, “सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करें।”

कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) श्री जी पी सिंह ने स्वागत उद्बोधन के साथ-साथ संयंत्र में जारी सुरक्षा गतिविधियों का प्रतिवेदन विस्तार से प्रस्तुत करते हुए सुरक्षा के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला और उन्होंने भिलाई बिरादरी से “एक्सीडेंट फ्री” स्टील बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि उप निदेशक (औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा) श्री के के द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भिलाई इस्पात संयंत्र, प्रोडक्शन और क्वालिटी के क्षेत्र में अग्रणी है। उसे सुरक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी बनना होगा। हम सबको मिलकर एक सुरक्षित वातावरण का निर्माण करना होगा। इस हेतु हमें बेहतर हाउसकीपिंग, मशीनों का समयबद्ध अनुरक्षण, एसओपी और एसएमपी का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। सुरक्षा में अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। क्वालिटी स्टील के साथ-साथ हमें दुर्घटना रहित स्टील निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। रिस्क एनालिसिस करें और खतरों की पहचान कर उसे दूर करने के उपाय करें। स्वयं सुरक्षित रहें और आसपास के लोगों के सुरक्षा का भी ध्यान रखें।

Share with your Friends

Related Posts