Home देश-दुनिया PM मोदी ने विपक्ष की ओर से लगाए आरोपों का दिया जवाब

PM मोदी ने विपक्ष की ओर से लगाए आरोपों का दिया जवाब

by Surendra Tripathi

नई दिल्ली-  हाल के चुनावों मे रोजगार को विपक्ष की ओर से बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश हो रही है। ऐसे में मंगलवार को प्रधानमंत्री ने आंकड़ों के साथ बताया कि विपक्ष के कुछ दल जहां संकट को बढ़ाने की कोशिश में जुटे थे वहीं देश का कदम बढ़ रहा था। इस दौरान स्टार्टअप, एमएसएमई और रोजगार के क्षेत्र में हुई प्रगति गिनाई। औपचारिक सेक्टर में लगभग 1.20 करोड़ रोजगार पैदा हुए। पीएम ने कहा कि कोरोना काल में देश ने इनोवेशन और स्टार्टअप के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है। देश के युवा और स्टार्टअप एक तरह से पर्यायवाची बन गए हैं। भारत ने एक लीडरशिप भूमिका निभाई है। पीएम ने कहा कि कोरोना संकटकाल में जिन क्षेत्रों पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया, उनमें पहला एमएसएमई सेक्टर था। जो सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला भी क्षेत्र है, दूसरा खेती-बाड़ी का क्षेत्र है। इस क्षेत्र में बंपर पैदावार हुई और सरकार ने रिकार्ड खरीदी की। पंजाब के किसानों के खाते में पहली बार एक साथ इतना पैसा गया, कि उनका कहना था पहली बार उन्होंने खाते में एक साथ इतना पैसा देखा।

Share with your Friends

Related Posts