रायपुर. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. के द्वारा राज्य वीरता पुरस्कार प्राप्त दो बहादुर बच्चों का सम्मान गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे प्रादेशिक कार्यालय, प्रोफेसर कालोनी, रायपुर में आयोजित किया.
वीर बालक अमन ज्योति जाहिरे, 15 वर्ष, पंद्रह ब्लाक कॉलोनी, कोरबा ने पानी के तेज बहाब में बहते अपने मित्र की जान बचाई एवं शौर्य प्रताप चन्द्राकर, उम्र 13 वर्ष, ग्राम सेनचुवा, धमतरी ने खेत में करेंट फैलने पर कई लोगों की जान बचाई. इस साहसिक कार्य हेतु वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा इन वीर बालकों को वीरता सम्मान पत्र व शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर वीरता पुरस्कार के संयोजक राजेन्द्र निगम, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा, महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणनिधि मिश्रा, महासचिव अजय किरण अवस्थी, सुमन मिश्रा, प्रीति मिश्रा, त्रिभुवन तिवारी, सुनील शुक्ला, राकेश नारायण पाण्डेय, वीणा मिश्रा, कल्पना मिश्रा, साधना उपाध्याय, अर्चना तिवारी, बिन्दु ओझा, अंकुर ओझा, योगी मिश्रा, ऋषभ पाण्डेय एवं पूर्व में वीरता पुरस्कार से सम्मानित बालिका मानसी पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे.
158