Home छत्तीसगढ़ मासूम से अनाचार का मामला : एसपी ने जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की

मासूम से अनाचार का मामला : एसपी ने जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की

by admin

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के अनुसार अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये प्रकरण की गुणवत्तापरक एवं शीघ्र विवेचना कार्यवाही  पद्मश्री तवंर, अति. पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू), जिला दुर्ग के पर्यवेक्षण में निम्नांकित अधिकारी/कर्मचारियों का विशेष टीम का गठन किया जाता है, जिनके द्वारा प्रतिदिन कार्यवाही करते हुये शीघ्रातिशीघ्र विवेचना पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष चार्जशीट प्रस्तुत करेंगे

दिनांक 06.04.2025 के 10.00 बजे घटना स्थल प्रार्थी के बुआ मीना यादव का घर ओम नगर उरला से अज्ञात आरोपी द्वारा नाबालिग अपहृता 06 वर्ष को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है, कि प्रार्थी सन्नी यादव पिता स्व. मनोहर लाल यादव उम्र 27 साल साकिन ओम नगर उरला, थाना मोहन नगर की रिपोर्ट पर दिनांक 06.04.2025 के 19.22 बजे थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 133/25 थारा 137 (2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना क्रम में अज्ञात आरोपी द्वारा नाबालिग अपहृता 06 वर्ष के साथ अनाचार पश्चात हत्या करना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 103 (1), 64 (2) (एफ), 65(2), 66, 238 (ए) बी.एन.एस एवं 6 पाक्सो एक्ट का समावेश किया गया है। अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये प्रकरण की गुणवत्तापरक एवं शीघ्र विवेचना कार्यवाही श्रीमती पद्मश्री तवंर, अति. पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू), जिला दुर्ग के पर्यवेक्षण में निम्नांकित अधिकारी/कर्मचारियों का विशेष टीम का गठन किया जाता है, जिनके द्वारा प्रतिदिन कार्यवाही करते हुये शीघ्रातिशीघ्र विवेचना पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष चार्जशीट प्रस्तुत करेंगे :-

  1. निरीक्षक शिव प्रसाद चंद्रा, थाना प्रभारी मोहन नगर
  2. निरीक्षक श्रद्धा पाठक, थाना प्रभारी महिला थाना,
  3. उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर, थाना प्रभारी छावनी,
  4. उप निरीक्षक पारस ठाकुर, थाना मोहन नगर,
  5. सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र देशमुख, थाना मोहन नगर,
  6. सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा, रक्षा टीम

07.प्र.आर.क्र. 738 लक्ष्मी नारायण पात्रे, थाना मोहन नगर

साथ ही पर्यवेक्षण अधिकारी इस केस को समयवद्ध और स्पीडी ट्रायल हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे।

Share with your Friends

Related Posts