Home दुर्ग/भिलाई इस्पात बिरादरी ने हर्षोल्लास से मनाया 73 वाँ गणतंत्र दिवस

इस्पात बिरादरी ने हर्षोल्लास से मनाया 73 वाँ गणतंत्र दिवस

by Surendra Tripathi

इस्पात नगरी भिलाई में 73वाँ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। 26 जनवरी, 2022 को देश के 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस्पात भवन प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में बीएसपी के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। निदेशक प्रभारी ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, के परेड की सलामी ली और गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिलाई बिरादरी को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर इस्पात भवन में आयोजित मुख्य समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (खदान व रावघाट) श्री मानव बिस्वास, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री राकेश, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) श्री ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री के के सिंह, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा सहित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भिलाई इकाई के प्रभारी एवं संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस गरिमामयी अवसर पर उन्होंने देश के महान शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं, गणतंत्र व राजनीति के पूर्वजों, सशस्त्र बलों, अन्य सुरक्षा बलों को स्मरण करते हुए नमन किया। साथ ही केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, बीएसएफ तथा एसएसबी सहित भिलाई बिरादरी के सदस्य एवं उनके परिवार के सदस्यों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ व बधाई दी।

इस अवसर पर उपस्थित भिलाई बिरादरी को सम्बोधित करते हुए डायरेक्टर इंचार्ज श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि आज भारत मजबूत और आत्मविश्वास से परिपूर्ण गणतंत्र के रूप में स्थापित है। हमने इन 73 वर्षों में एक सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण किया है। सेल ने राष्ट्र निर्माण की इस प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश को इस्पात के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में सेल की बड़ी भूमिका रही है। हमें प्रसन्नता है कि भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बन चुका है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि आज देश के प्रमुख परियोजनाओं में सेल-भिलाई का इस्पात लगा है।

Share with your Friends

Related Posts