130
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक और आगे बढ़ा दिया है। डीजीसीए (Director General of Civil Aviation) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक को 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। डीजीसीए ने एक पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। डीजीसीए ने अपने निर्देश में साफ कहा है कि फ्लाइट्स के निलंबन का असर कार्गो और डीजीसीए की मंजूरी वाली फ्लाइट्स पर नहीं पड़ेगा। बता दें कि केंद्र ने 31 जनवरी तक देश से आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित करने का आदेश दिया था। ज्ञात हो कि भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोरोना वायरस महामारी के चलते 23 मार्च 2020 से ही बंद हैं। हालांकि, जुलाई 2020 से लगभग 28 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं।