Home देश-दुनिया बीएसपी के प्लेट मिल ने अप्रैल से दिसम्बर अवधि में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

बीएसपी के प्लेट मिल ने अप्रैल से दिसम्बर अवधि में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिलयूआरएम तथा बीआरएम ने माह अप्रैल से दिसम्बर अवधि में उत्पादन के नए रिकाॅर्ड दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की महत्वपूर्ण इकाईप्लेट मिल ने अप्रैल से दिसम्बर, 2021 अवधि में 93,179 टन बाॅयलर प्लेटस् का उत्पादन करवर्ष 2017-18 के अप्रैल से दिसम्बर अवधि में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकाॅर्ड 75,794 टन को ध्वस्त कर बेस्ट अप्रैल से दिसम्बर का नया कीर्तिमान बनाया है।सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की माॅडेक्स इकाईयूआरएम ने अप्रैल से दिसम्बर, 2021 अवधि में 5,09,838 टन फिनिश्ड रेल प्रोडक्शन कर पिछले वर्ष 2020-21 के अप्रैल से दिसम्बर अवधि में 5,06,761 टन फिनिश्ड रेल प्रोडक्शन के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ा।संयंत्र की अन्य माॅडेक्स इकाई बार एंड रॉड मिल ने भी अप्रैल से दिसम्बर, 2021 अवधि में 5,10,299 टन उत्पादन कर नया रिकाॅर्ड दर्ज किया। बीआरएम ने यह रिकाॅर्ड वर्ष 2020-21 के अप्रैल से दिसम्बर अवधि में उत्पादित 2,37,920 टन के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ते हुए बनाया है।सेल-बीएसपी ने चालु वित्त वर्ष 2021-22 के अप्रैल से दिसम्बर अवधि में 34,26,790 टन कुल सेलेबल स्टील प्रोडक्शन कर वर्ष 2013-14 के अप्रैल से दिसम्बर अवधि में उत्पादित 33,97,583 टन कुल सेलेबल स्टील प्रोडक्शन के रिकाॅर्ड को ध्वस्त किया है। 

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने मिलकर अप्रैल से दिसम्बर, 2021 अवधि में 18,30,622 टन डायरेक्ट डिस्पैच तथा 34,67,564 टन सेलेबल स्टील की लोडिंग कर अपने पिछले रिकॉर्ड क्रमशः वर्ष 2019-20 के अप्रैल से दिसम्बर अवधि के 16,28,645 टन डायरेक्ट डिस्पैच तथा वर्ष 2013-14 के अप्रैल से दिसम्बर अवधि में 33,64,115 टन सेलेबल स्टील की लोडिंग को पार कर नया बेस्ट अप्रैल से दिसम्बर का कीर्तिमान दर्ज किया है।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों द्वारा अप्रैल से दिसम्बर अवधि में किए गए उत्कृष्ट निष्पादन हेतु संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इन सभी विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई दी। इसके साथ ही कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने भी संयंत्र बिरादरी को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट टीम वर्क का सुपरिणाम है।

Share with your Friends

Related Posts