Home देश-दुनिया राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डे ने UP चुनाव की कमान संभाली

राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डे ने UP चुनाव की कमान संभाली

by admin

वाराणसी- राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डे ने यूपी चुनाव की कमान संभाली. इसकी शुरूआत उन्होंने कल वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी उत्तरप्रदेश के विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक की और चुनावी रणनीति तय की.

सुश्री सरोज पाण्डे ने केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बैठक में सहभागिता करके उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुश्री सरोज पाण्डे के स्वास्थ्य का हालचाल जाना. उन्होंने बूथ स्तर तक के लिए चुनावी रणनीति को तय किया. इस दौरान शाह का अभिनंदन भी किया गया.

के निर्देशानुसार सुश्री सरोज पाण्डे ने विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक कर उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. जानते चलें कि सुश्री  पाण्डे को यूपी विधानसभा चुनाव का सहप्रभारी बनाया गया है. लेकिन अचानक वे अपने आवास पर गंभीर रूप से चोटिल हो गई थीं जिसके चलते उन्हें एक बड़े आपरेशन से गुजरना पड़ा.

आम नागरिक और पार्टी के नेताओं को लग रहा था कि उन्हें ठीक होने में दो महीने से अधिक का समय लग सकता है लेकिन सुश्री सरोज पाण्डे ने जिस तरह अपनी इच्छाशक्ति से इस बीमारी पर काबू पाया और यूपी चुनाव प्रचार के लिए पहुंची, कई नेता तारीफ कर रहे हैं.

Share with your Friends

Related Posts