Home देश-दुनिया PM मोदी ने देश के प्रमुख वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक

PM मोदी ने देश के प्रमुख वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक

by Surendra Tripathi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के प्रमुख वैक्सीन निर्माताओं से बात की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ,भारत बायोटेक, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, जायडस कैडिला, बायोलॉजिकल ई, जेनोवा बायोफार्मा और पैनासिया बायोटेक के प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी बैठक में मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 101.30 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी हैं। 21 अक्टूबर को भारत ने कोरोना के खिलाफ अपने टीकाकरण कार्यक्रम में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया था। भारत ने इस दिन वैक्सीन डोज के 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर इतिहास रचा था।

बैठक के बाद साइरस पूनावाला ने कहा कि उनके मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि पीएम मोदी ने अगर स्वास्थ्य मंत्रालय का नेतृत्व ना किया होता तो आज भारत टीकों की एक सौ करोड़ खुराक नहीं उपलब्ध करा पाता। वहीं, अदार पूनावाला ने कहा कि सरकार के साथ इंडस्ट्री ने मिल कर काम किया इसलिए 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा हम प्राप्त कर सके। पीएम मोदी के साथ कैसे उद्योग को आगे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की गई, ताकि भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारी की जा सके।

 

 

Share with your Friends

Related Posts