Home छत्तीसगढ़ शहीद कोरोना योद्धा का सम्मान

शहीद कोरोना योद्धा का सम्मान

by Surendra Tripathi

मैनकाइंड फार्मा द्वारा शहीद कोरोना योद्धा का सम्मान किया गया, वैसे तो परिवार के किसी भी सदस्य के लिए धन की क्षतिपूर्ति पैसे से संभव नही है. परंतु शोकाकुल परिवार को जितनी भी आर्थिक सहायता एवं परिवार को को संवेदना दी जाए उतना कम है .मैनकाइंड फार्मा ने संकल्प लिया था कि कोरोना काल में मरीजों की सेवा करते हुए अगर किसी केमिस्ट अथवा डॉक्टर का निधन हो जाता है तो कंपनी उन्हें करोना योद्धा के रूप में नमन करेगी एवं उनके आश्रितों को तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी एवं इसके लिए 100 करोड़ रूपये का फंड स्वीकृत किया था .अपने उसी संकल्प की पूर्ति करते हुए आज मैनकाइंड फार्मा ने रायपुर में मेडिकल कंपलेक्स स्थित सभागार में जिला दवा विक्रेता संघ रायपुर के पदाधिकारियों एवं उनके सदस्यों की मौजूदगी में कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारीयो  द्वारा एक सादे समारोह में रायपुर जिले के तीन शहीद कोरोना योद्धा के आश्रित परिवार  ( *स्वर्गीय  रविंद्र कुमार रात्रे,चैतन्य मेडिकल स्टोर ,रायपुरनामिनी सम्मे भारती* )  ( *स्वर्गीय  दिनेश माकडे साईं मेडिकल स्टोर, रायपुर नॉमिनी कल्पना दिनेश माकडे* )
( *स्वर्गीय  हीरानंद भागवानी सिंध मेडिकल स्टोर, तिल्दा नामिनी यश भागवानी* ) 3-3 लाख रूपये का चेक प्रदान किया एवं मैनकाइंड फार्मा कंपनी की ओर से संवेदना व्यक्त किए . कार्यक्रम में मैनकाइंड फार्मा के जोनल मैनेजर  नितेश रजवार  एवं कंपनी के टीम, जिला दवा विक्रेता संघ रायपुर के अध्यक्ष विनय कृपलानी ,सचिव लोकेश साहू ,कोषाध्यक्ष श्याम चांडंक ,सह सचिव नितेश कुमार जैन ,विजय भोजवानी ,वैभव श्रीवास्तव ,अभिनव अग्रवाल ,अमित हरचंदानी, धर्मेंद्र राठी, वरुण चिमनानी, नीरज चौधरी. थोक दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष संजय रावत , पूर्व अध्यक्ष वासुदेव जोतवानी मैनकाइंड फार्मा के सी एंड एफ  भरत बजाज  ,फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य  संदीप बजाज एवं खुदरा दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष  देवराज गुरनानी एवं दवा व्यवसाय उपस्थित थे. उपरोक्त जानकारी जिला दवा विक्रेता संघ रायपुर के सचिव  लोकेश साहू द्वारा दिया गया.

Share with your Friends

Related Posts