रायपुर। लखनऊ एयरपोर्ट में धरने पर बैठे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश जानबूझकर कानून व्यवस्था बिगाड़ना चाहते हैं। मुख्यमंत्री के नाते कानून तोड़ना बिल्कुल भी उचित नहीं है। छत्तीसगढ़ में घटनाएं होती है, वहां तक जाने के लिए समय नहीं है। यूपी के लिए बहुत पीड़ा हो रही है, क्योंकि कुछ प्रभार मिल गया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखीमपुर खीरी के मृतक किसानों के परिवारों से मिलने जा रहे थे। तभी उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट में रोक लिया गया। इसके विरोध में सीएम बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है।’ सीएम भूपेश ने कहा था कि लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है, तो उन्हें सीतापुर तक जाने दिया जाए।
UP के लिए इतनी पीड़ा, छत्तीसगढ़ के लिए समय नहीं- डॉ. रमन
106