यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा। योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड बताया। सीएम योगी ने कहा कि कारोबार की दिशा में यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है। 36 हजार किसानों का कर्ज माफ किया गया। इसके साथ ही प्रदेश की शासन व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लूट और रेप की घटनाओं में भारी कमी आई है। साढ़े चार सालों के दौरान प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है। माफियाओं की 1866 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुरक्षा और सुशासन का जो मॉडल दिया है उसे देश और दुनिया देख रही है और कोरोना प्रबंधन के लिए सरकार के प्रयासों को दुनिया भर में सराहा जा रहा है। योगी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 350 सीटें जीतकर भारी बहुमत से फिर सरकार बनाएगी। अपनी सरकार के साढ़े चार वर्षों की उपलब्धियों को गिनाते हुए योगी ने कहा कि 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश ने सुरक्षा और सुशासन के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से देश और दुनिया की धारणा को बदला है।