Home देश-दुनिया नंद कुमार बघेल गिरफ्तार,14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में

नंद कुमार बघेल गिरफ्तार,14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में

by Surendra Tripathi

नंद कुमार बघेल को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें मंगलवार को रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।उन पर ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान देने का आरोप है। ब्राम्हण समाज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. बताया जा रहा है कि यूपी सरकार की ओर से भी मामला दर्ज करने तथा जेल भेजने की तैयारी शुरू हो गई थी |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जैसे ही पिता के आपत्तिजनक बयान का पता चला उन्होंने फौरन बयान देते हुए संकेत दे दिया था कि कार्यवाही होगी .इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ रायपुर के डीडी नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। सर्व ब्राह्मण समाज की शिकायत पर ये केस दर्ज किया गया। नंद कुमार पर सामाजिक द्वेष पैदा करने का आरोप है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 505- समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने और धारा 153 ए के तहत सामाजिक तनाव बढ़ाने वाला बयान देने का आरोप है।

विदित हो कि नंद कुमार बघेल ने 20 साल पहले ‘ब्राह्मण कुमार रावण को मत मार” शीर्षक से एक किताब लिखी थी। इस किताब के सामने आते ही विवाद शुरू हाे गया था।
BJP ने इसे सियासी नौटंकी बताया है। BJP के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, UP में आने वाले साल में चुनाव है। CM के पिता ने वहां जाकर एक समाज के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया है उस पर वहां गिरफ्तारी न हो जाए, इसलिए छत्तीसगढ़ की सरकार ने यह जाल बिछाया है।
BJP प्रवक्ता मूणत ने कहा, यदि वे पिता को गिरफ्तार भी कर लें। उंगली कटाकर शहीद बन जाएं कि कानून से बड़ा कोई नहीं। यह ये बताने की कोशिश है कि मैंने अपने पिताजी को जेल भेज दिया। यह सियासी नौटंकी है।
मूणत ने कहा, आने वाले वर्ष में UP में चुनाव है। वोट को साधने की राजनीति है। इसलिए UP में जाकर CM के पिता एक समाज के प्रति जिन शब्दों का प्रयोग किया है BJP उसकी निंदा करती है।

उन्होंने कहा, कहीं UP की सरकार उनको गिरफ्तार न कर ले इसलिए छत्तीसगढ़ की सरकार ने अपना जाल बिछाया है। राजेश मूणत ने कहा, पिता-पुत्र समाज में वैमनस्यता फैलाने के बड़े उद्देश्य पर काम कर रहे हैं। बेटा धर्मांतरण को समर्थन दे रहा है तो पिता बार-बार वर्ग विशेष पर टिप्पणी कर रहा है।

Share with your Friends

Related Posts