Home खास खबर नीरज चोपड़ा : हरियाणा सरकार ने छह करोड़ रुपये व सरकारी नौकरी देने का एलान किया

नीरज चोपड़ा : हरियाणा सरकार ने छह करोड़ रुपये व सरकारी नौकरी देने का एलान किया

by Surendra Tripathi

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इसी के साथ हरियाणा सरकार ने भी अपना खजाना खोल दिया है। नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार छह करोड़ रुपये की धनराशि और सरकारी नौकरी देगी। हरियाणा सरकार पंचकूला में सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑफ एथलेटिक्स का निर्माण करवाएगी। प्रथम श्रेणी की नौकरी देकर नीरज चोपड़ा को इस केद्र का प्रमुख नियुक्त किया जाएगा।

हरियाणा सरकार 13 अगस्त को सम्मान समारोह आयोजित करेगी। टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी। बता दें कि हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण, पहलवान रवि दहिया ने रजत, पहलवान बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीता है। वहीं कांस्य जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम में प्रदेश के दो खिलाड़ी सुमित और सुरेंद्र शामिल थे। इन सब खिलाड़ियों को 13 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सम्मानित करेंगे।

 

Share with your Friends

Related Posts