नई दिल्ली- मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में व्यापक बारिश हो सकती है। मौजूदा वक्त में मानसून की ट्रफ बीकानेर, जयपुर, पूर्वी मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों से बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व के हिस्सों से होकर गुजरती है। इसके उत्तर की ओर स्थानांतरित होने की संभावना है। इससे 10 अगस्त से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों और देश के पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा।
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि 10 अगस्त से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों के साथ साथ बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में व्यापक बारिश हो सकती है। यही नहीं 11 अगस्त को उत्तराखंड में और 10 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत बारिश की संभावना है।