Home देश-दुनिया नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य ने दी बधाई

नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य ने दी बधाई

by Surendra Tripathi

भारत के 23 वर्षीय युवा जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक एथलीट) नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में देश के लिए इतिहास रच दिया। टोक्यो ओलंपिक में में नीरज चोपड़ा द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर बधाईयों का तांता लग गया है। देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य लोगों की ओर से उन्हें बधाई दी जा रही है वहीं हरियाणा सरकार ने भी देश का मान बढ़ाने वाले नीरज पर तोहफों की बारिश कर दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि आपने अपने पहले ओलंपिक में भारत को पहली बार ट्रैक और फील्ड पदक दिलाया है। ये हमारे युवाओं को प्रेरणा देगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि टोक्यो में इतिहास रचा गया है! नीरज चोपड़ा ने आज जो हासिल किया है उसे हमेशा याद रखा जाएगा। युवा नीरज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने उल्लेखनीय जुनून के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया। गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई।

Share with your Friends

Related Posts