Home खास खबर कोविड-19 के कारण दिवंगत 101 पत्रकारों में से हर एक के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता

कोविड-19 के कारण दिवंगत 101 पत्रकारों में से हर एक के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता

by Surendra Tripathi

नई दिल्ली- सरकार ने कोविड-19 के कारण दिवंगत हो गए 101 पत्रकारों में से हर एक के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता देने के लिए 5.05 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के लिखित उत्तर में कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे पत्रकारों के परिवारों को वित्तीय सहायता मुहैया कराने के लिए विशेष अभियान चलाया है।

पवार ने कहा कि प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर 2020 एवं 2021 के दौरान कोविड-19 के कारण दिवंगत हुए 101 पत्रकारों के परिवारों के लिए 5.05 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पत्रकार कल्याण योजना के तहत तय शर्ते पूरी करने वाले परिवारों में से प्रत्येक को पांच लाख की दर से वित्तीय सहायता दी जाएगी।’

इसके पूर्व सोमवार को सरकार ने राज्यसभा को यह जानकारी दी थी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद के उच्च सदन को एक लिखित जवाब में बताया कि सरकार ने उन पत्रकारों के स्वजनों को आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है जिनकी कोरोना महामारी से मौत हो गई थी। प्रेस सूचना कार्यालय को मिले आवेदनों के आधार पर ऐसे पत्रकारों की सूची बनाई गई है। प्रत्येक पत्रकार के स्वजन को पांच-पांच लाख रुपये की मदद दी जाएगी।

Share with your Friends

Related Posts