Home छत्तीसगढ़ *तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करती है तो ऐसे करेंगे रोकथाम*

*तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करती है तो ऐसे करेंगे रोकथाम*

by admin

*-टास्क फोर्स की हुई बैठक, कलेक्टर ने जानी अब तक की तैयारी, हर संबंधित अधिकारी से पूछा कि यदि कोविड की पुनः वेव आई तो आप अपने उत्तरदायित्व के लिए किस प्रकार तैयार है

*-400 बेड का आक्सीजन युक्त सेटअप सीसीएम में, इनमें फर्स्ट फ्लोर के सौ बेड केवल बच्चों के लिए*
                दुर्ग 23 जून 2021/ कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने तीसरी लहर आने की दशा में प्रशासन द्वारा की जा रही रोकथाम की तैयारियों को लेकर इसके टास्क फोर्स की अहम बैठक ली। बैठक में टास्क फोर्स के सभी अधिकारियों से उन्होंने पूछा कि आपको जो दायित्व दिये गए हैं उसके लिए आपने अब तक क्या-क्या तैयारी कर ली है। आपको किस तरह से अतिरिक्त संसाधन चाहिए और क्या बेहतर किया जा सकता है। अधिकारियों ने अब तक की तैयारियाँ बताईं जो इस प्रकार है।
*सबसे पहले सेंट्रल सेटअप सीसीएम में जहाँ पर्याप्त अधोसंरचना के साथ प्रभावी रिस्पांस करेगी स्पेशलिस्ट की टीम-* कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सीसीएम में बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है ताकि एक ही जगह प्रभावी रूप से अधिकांश पेशेंट के इलाज की उचित व्यवस्था और मानिटरिंग हो सके। अधिकारियों ने बताया कि यहाँ 400 बेड का आक्सीजन सिलेंडर युक्त सेटअप तैयार है। यदि बच्चे भी गंभीर रूप से संक्रमण का शिकार होते हैं तो इसके लिए भी 100 बेड की व्यवस्था की गई है। इसमें 25 बेड आईसीयू के, 25 बेड एचडीयू के और 50 बेड सामान्य आक्सीजन युक्त बेड हैं।
           *ब्लाक मुख्यालयों को भी किया जा रहा मजबूत-* आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था और केयर की विशेष व्यवस्था के लिए ब्लाक मुख्यालयों, पीएचसी और सीएचसी को भी मजबूत किया जा रहा है। ब्लाक मुख्यालयों में 20 बेड अस्पताल के लिए काम हो रहा है। पीएचसी लेवल पर भी 5 सिलेंडर रखे जाएंगे।
            *एक महीने से 18 साल के बच्चों का इलाज सीसीएम, 1 महीने से कम आयु के बच्चे रखे जाएंगे जिला अस्पताल के एसएनसीयू में-* बच्चों के संक्रमण का शिकार होने पर शिशुरोग विशेषज्ञों की पूरी टीम को इनके मुताबिक वेंटीलेंटर, एचएफएनसी मशीनों के साथ सीसीएम में रखा जाएगा। यहाँ 1 महीने से 18 साल तक के बच्चों का इलाज हो सकेगा। एक महीने से कम आयु के बच्चों का इलाज जिला अस्पताल के एसएनसीयू में होगा।
            *3 पेज का स्टडी मटेरियल बनेगा कोविड केयर पर, आनलाइन क्लास में बताया जाएगा-* कलेक्टर ने शिशुरोग विशेषज्ञ डाॅ. मल्होत्रा को बच्चों की आनलाइन क्लास में कोविड केयर के बारे में जागरूक करने तीन पेज का स्टडी मटेरियल बनाने कहा। इसे पढ़ाया जाएगा और इस पर बच्चों का टेस्ट भी लिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना बेहद अहम है इस दिशा में आनलाइन क्लासेस विशेष सहायक हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी कक्षाएं होने से बच्चे स्वयं कोविड के लक्षण होने पर बता सकेंगे जिससे उनका त्वरित इलाज आरंभ हो सकेगा।
              *एम्स की टेक्निकल टीम ने किया दौरा, दिये सुझाव-* सीसीएम में बेहतर इलाज के लिए अधोसंरचना संबंधी मुकम्मल व्यवस्था के संबंध में सुझाव देने एम्स की टेक्निकल टीम ने यहाँ का दौरा किया। इसके मुताबिक आक्सीजन सप्लाई की स्थिति प्रभावी बनाये रखने सहित अन्य महत्वपूर्ण बातों पर टीम ने सुझाव दिया।

Share with your Friends

Related Posts