Home छत्तीसगढ़ कोरोना काल में जनसेवा करने वाले चिकित्सकों का सम्मान

कोरोना काल में जनसेवा करने वाले चिकित्सकों का सम्मान

by admin
दुर्ग - कोविड-19 कोरोना काल के दौरान जिले के चिकित्सकों ने उत्कृष्ट मानव सेवा का परिचय देते हुए लोगोें को इससे निपटने के साथ-साथ कोरोना नियत्रंण के लिए किये गये प्रयासों के लिए चिकित्सकों को सम्मानित किया गया है। जिले के चिकित्सकों के द्वारा किये गये प्रयासों के फलस्वरूप दुर्ग जिला प्रदेश में अव्वल स्थान पर रहा है। मुख्यमंत्री भुपेशबघेेल के निज सचिव कुष्ण कुमार चंद्रवंशी, एल बी वर्मा, प्रकाश लोहानी समाजिक कार्यकर्ता भिलाई 3 के द्वारा चिकित्सकों को सम्मानित किया गया है। डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. पी.बालकिशोर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डाॅ. सुगत सावत, डाॅ.सी.बी.एस. बंजारे जिला मलेरिया अधिकारी, डाॅ. सुदामा चन्द्राकर, पूर्व जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. दिव्या श्रीवास्तव जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. अनिल शुक्ला, डाॅ. डी.पी. ठाकुर, बीएमओ धमधा, डाॅ. अशीष शर्मा, बीएमओ पाटन, डाॅ. देवेन्द्र बेलचन्दन बीएमओ निकुम, डाॅ. जामगडे़, सुपेला हास्पिटल , डाॅ. प्रियाम सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी  सुपेला, इंजी. संध्या बंजारे पीडब्यूडी. डाॅ़ पाण्डे भिलाई 3, अजय नायक नेत्र सहायक अधिकारी, एम.एल.मानकर मुख्य लिपिक, संजीव दुबे सीपीएम का सम्मान किया।
Share with your Friends

Related Posts