दुर्ग ! माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप प्रदेश के गरीब जनता को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इस दिशा में नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में अब तक 60 वार्डो में घूम-घूमकर 311 कैम्प शिविर लगाया गया है जहाॅ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में अब तक 17312 हितग्राहियों ने इस योजना का लाभ उठाया है । जिसमें 14486 हितग्राहियों ने निःशुल्क दवाई लिये, वहीं 289 हितग्राहियों ने शिविर में अपना टेस्ट कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया है । कचहरीवार्ड, औद्योगिक नगर वार्ड, तकियापारा, और किल्लामंदिर वार्ड के गरीब हितग्राहियों से अपील है कि रविवार को उनके वार्ड क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थय शिविर का आयोजन किया जा रहा है अतः शिविर स्थल में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य का लाभ अवश्य उठायें ।
उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्य मंत्री की मंशा के अनुरुप गरीब मजदूर परिवारों स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा 7 फरवरी रविवार को शहर के स्लम क्षेत्र कचहरी वार्ड गांधी नगर डिपरा, औद्योगिक नगर अम्बेडकर आवास के पास, तकियापारा मुस्लिम कम्युनिटी हाल के पास, और किल्लामंदिर लुचकी तालाब के पास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा। जहाॅ गरीब हितग्राही अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर निःशुल्क दवाई ले सकेगें। शिविर स्थल पर डाक्टर द्वारा ईलाज किया जाएगा। कई प्रकार के लैब टेस्ट करेगें, और निःशुल्क दवाई का वितरण करेगें। शिविर में ब्लडप्रेशर, शूगर, सामान्य बिमारियों की जांच कर उन्हें दवाई दी जाएगी।
शहर के 14486 हितग्राहियों ने निःशुल्क दवाई लेकर लाभ उठाया
128