कोरबा जिले के ग्राम पंचायत चाकामार की पटवारी आँचल सीमा खाखा के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध रकम की उगाही का मामला सामने आया है। आंचल सीमा खाखा के उपर संबंधित हल्के के ग्रमीणों ने आरोप लगाया है कि सुरेश लहरें पिता शंभू एवं खम्मन दास पिता गरीबदास नामक दो व्यक्ति जो पैसे से जमीन दलाल हैं के साथ मिलकर कूट रचित ढंग से भू-स्वामी के हक व अधिपत्य की भूमि को अन्य व्यक्तियों के नाम पर राजस्व अभिलेख में हेरफेर कर मनचाहे व्यक्तियों के नाम पर दुरुस्त किया जाता है तथा उनसे अवैध रकम की उगाही की जाती है। कृषि के भूमि का नापी के दौरान ना तो आसपास के कृषि को इसकी सूचना दी जाती है और ना ही ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को ही पूछा जाता है। पटवारी के द्वारा स्कूली बच्चों के आय,जाति,निवास प्रमाण पत्र संबंधी कार्य को भी समय पर नहीं किया जाता है तथा उक्त कार्य के एवज में बच्चों के अभिभावकों से रकम की मांग की जाती है। ग्राम पंचायत चाकामार के सरपंच सचिव पंच एवं अन्य ग्रामीणों ने उक्त पटवारी के खिलाफ लिखित में कलेक्टर विधायक सांसद तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी एवं शासन प्रशासन को आवेदन दे चुके हैं। ज्ञात हो कि वह दिन दूर नहीं जब उक्त पटवारी के खिलाफ ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए लामबंद होंगे अब देखना यह है कि इस खबर के बाद ग्राम पंचायत चाकामार के उक्त पटवारी के खिलाफ शासन प्रशासन या राजस्व विभाग क्या कार्रवाई करती है या नहीं।
चाकामार के पटवारी पर लगाया अवैध वसूली का आरोप, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियो से की जा चुकी है शिकायत
100
previous post