कोई भी ठेला, गुमटी वाले गौरवपथ में बैनर पोस्टर न लगायें-महापौर
दुर्ग ! स्वच्छता सर्वेचण 2021 के अंतर्गत महापौर धीरज बाकलीवाल ने जेल तिराहा से सांई द्वार के आगे तक गौरव पथ का भ्रमण कर गौरव पथ के पाथवे, नाली, पेड़ों की स्थिति का जायजा लिया । उन्होनें सफाई कार्य का अवलोकन कर गौरव पथ को ठीक से सफाई करने निर्देश दिये । इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व पूर्व पार्षद राजेश शर्मा के साथ अन्य लोग उपस्थित थे ।
गौरव पथ का भ्रमण के दौरान महापौर ने जिला जेल के पीछे रोड, और गौरव पथ पर उग आये गाजर घांस को बेगार लगाकर सफाई करने कहा। उन्होनें नाली की सफाई का निरीक्षण कर कहा शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है सभी सुपरवाईजर विशेष रुप से काज, झिल्ली, पन्नी, नालियों से निकाल कर सफाई करें। उन्होनें स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा अपने नाम के अनुरुप गौरव पथ दिखाई देना चाहिए । गौरव पथ में जगह-जगह ठेला गुमटी लगा हुआ है उन जगहों पर लोग पोस्टर बैनर लगाकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं, जिससे गौरवपथ अव्यवस्थित दिखाई दे रहा है। पूरे गौरवपथ में लगे पेड़ों की डालियाॅ बड़ी हो गई है उन डंगालों को कटवायें । उन्होनें गौरवपथ में ठेला गुमटी लागकर अतिक्रमण नहीं करने और किसी भी प्रकार की बैनर पोस्टर नहीं लगाने की अपील किये ।